• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Migraine Is Dangerous
Written By WD

सावधान! माइग्रेन के मरीजों के लिए बुरी खबर..

सावधान! माइग्रेन के मरीजों के लिए बुरी खबर.. - Migraine Is Dangerous
अगर आप माइग्रेन के मरीज हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। माइग्रेन जैसी बीमारी अपने आप में काफी दर्दनाक है लेकिन अब इसके साथ कुछ और भी खतरे जुड़ गए हैं। जी हां, अगर आप माइग्रेन को महज एक सिरदर्द की तरह देखते हैं तो हम आपको बता दें कि माइग्रेन सिर्फ सिरदर्द नहीं बल्कि अपने साथ हृदयाघात  का खतरा भी साथ लेकर आता है। इतना ही नहीं यह कम उम्र में ही आपकी मौत के लिए जिम्मेदार भी हो सकता है।
 
यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। बीएमजे में प्रकाशित एक अध्ययन की रिपोर्ट इसका उदाहरण है।

जर्मनी के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ और अमेरिका के हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में माइग्रेन, हृदय संबंधी रोग और मृत्यु के बीच संबंधों के लेकर व्यापक संदर्भ में किए गए इस अध्ययन में यह पाया गया कि माइग्रेन न सिर्फ आपके ब्रेन को प्रभावित करता है बल्कि माइग्रेन और हृदय रोगों का संबंध आपकी मौत से भी हो सकता है।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस अध्ययन के अनुसार माइग्रेन को हृदय संबंधी रोगों के संबंध में एक गंभीर खतरे की तरह देखा जाना चाहिए। यह कम उम्र में भी आपके लिए खतरा पैदा कर आपकी मौत के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
 
खास तौर से माइग्रेन से पीड़ित महिलाओं में हृदयाघात व स्ट्रोक का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता है। और इन कारणों के चलते उनकी मौत वैसे लोगों की तुलना में पहले या जल्दी हो सकती है जिन्हें माइग्रेन नहीं है।
ये भी पढ़ें
व्यंग्य रचना : दो बरस का विकास