जानें 4 जरूरी बातें जिस वजह से आपके बच्चे ने अंगूठा चूसना शुरू किया
क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों आपके बच्चे में अंगूठा चूसने की आदत लगी? आपने हमेशा यही माना होगा कि यह तो सामान्य है। कई सारे बच्चों में इस प्रकार की आदत बचपन में होती है जो बड़े होने पर खुद-ब-खुद ही चली जाती है, लेकिन यदि आपको यह पता चल जाए कि किस वजह से बच्चे अंगूठा चूसना शुरू करते हैं? तो आप उन वजहों का हल निकालकर अपने बच्चे को इस आदत से बचा सकते हैं।
आइए, जानें वे बातें जो आपके बच्चे को अंगूठा चूसने के लिए मजबूर करती हैं...
1. कई बार जब बच्चा भूखा हो और उसे समय पर दूध या खाना ना मिले तब वह अपना अंगूठा चूसना शुरू कर देता है।
2. जब हम तनाव में होते है तब कुछ की तो भूख ही मर जाती हैं, वहीं कुछ को ज्यादा भूख लगने लगती है। ऐसा ही बच्चों के साथ भी होता हैं। जब कभी आपका बच्चा तनाव की स्थिति में होता है, तब उसका मन कुछ खाने को करता है। ऐसे में अगर खाने की कोई चीज उनके आसपास मौजूद नहीं होती है, तो वे अंगूठा चूसने लगते हैं।
3. यदि आपके बच्चे की मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कोई दवा चल रही है, तब उस दवा के असर से भी अंगूठा चूसने की आशंका बढ़ जाती है।
4. कई बार असुरक्षा की भावना और माता-पिता से प्यार न मिल पाने के कारण भी वे अंगूठा चूसना शुरू कर देते हैं।