गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. To reduce fatness do not do these mistakes
Written By

बेडौल शरीर से निजात पाकर मोटापा घटाना है, तो जान लीजिए 7 काम की बातें

बेडौल शरीर से निजात पाकर मोटापा घटाना है, तो जान लीजिए 7 काम की बातें - To reduce fatness do not do these mistakes
बेडौल और मोटा शरीर कोई नहीं चाहता, लेकिन फिर भी कई लोग मोटापे से बच नहीं पाते। कई बार मोटापा आनुवांशिक कारणों से बच्चे में जन्मजात होता है तो वहीं कई लोग अपनी ही गलत आदतों के चलते बेडौल और मोटा हो जाते हैं। कुछ ऐसी बातें है जो मोटापे के लिए जिम्मेदार होती है, यदि आप मोटापे से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को तुरंत बदल लेना चाहिए -
 
1. प्रायः कुछ युवा भोजन करके खूब पानी पिया करते हैं। भोजन के अन्त में पानी पीना उचित नहीं, बल्कि एक-डेढ़ घण्टे बाद ही पानी पीना चाहिए। इससे पेट और कमर पर मोटापा नहीं चढ़ता।
 
2. भूख से थोडा कम ही आहार लेना चाहिए। इससे पाचन ठीक होता है, पेट बड़ा नहीं होता और पेट में गैस नहीं बनती। गैस के तनाव से तनकर पेट बड़ा होने लगता है।
 
3. भोजन में शाक-सब्जी, कच्चा सलाद और कच्ची हरी शाक-सब्जी की मात्रा अधिक और चपाती, चावल व आलू की मात्रा कम रखना चाहिए।
 
4. सप्ताह में एक दिन उपवास करना चाहिए। उपवास के दिन सिर्फ फल और दूध का ही सेवन करना चाहिए।
 
5. प्रातः 2-3 किलोमीटर तक घूमने के लिए जाया करें।
 
6. भोजन में गेहूं के आटे की चपाती लेना बन्द करके जौ-चने के आटे की चपाती लेना शुरू कर दें। इसका अनुपात है 10 किलो चना व 2 किलो जौ। इन्हें मिलाकर पिसवा लें और इसी आटे की चपाती खाएं। इससे सिर्फ पेट और कमर ही नहीं सारे शरीर का मोटापा कम हो जाएगा।
 
7. प्रातः एक गिलास ठण्डे पानी में 2 चम्मच शहद घोलकर पीने से भी कुछ दिनों में मोटापा कम होने लगता है। दुबले होने के लिए दूध और शुद्ध घी का सेवन करना बन्द न करें। वरना शरीर में कमजोरी, रूखापन, वातविकार, जोड़ों में दर्द, गैस ट्रबल आदि होने की शिकायतें पैदा होने लगेंगी।
ये भी पढ़ें
एड्स और कैंसर जैसी बीमारियों को मात देता है ये तेल