गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Tips Joint Pain In Winter
Written By

ठंड में आम है जोड़ों में दर्द और अकड़न, जानिए इसके 5 उपाय

ठंड में आम है जोड़ों में दर्द और अकड़न, जानिए इसके 5 उपाय - Tips Joint Pain In Winter
सर्द मौसम का सबसे ज्यादा असर आपकी त्वचा और जोड़ों पर होता है। इन दिनों में जोड़ों में दर्द एवं जकड़न होना बेहद आम है। लेकिन थोड़ी सी सावधानी रखकर आप इससे बच सकते हैं। जानिए इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा - 
 
1 जितना हो सके शरीर में गर्माहट बनाए रखने की कोशिश करें। ठंडी हवा जकड़न और जोड़ों में दर्द का बड़ा कारण है, अत: इनसे से बचें और गर्म कपड़ों से शरीर और जोड़ों को ढंककर रखें।
 
2 धूप सेकना इस समस्या में बेहद फायदेमंद होता है। सुबह-सुबह बिस्तर से निकलकर गुनगुनी धूप में जाएं और धूप सेकें। इससे मिलने वाला विटामिन डी, खास तौर से हड्डियों के लिए फायदेमंद है।
 
3 मालिश करना भी जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के लिए बेहद फायदेमंद है। सरसों के तेल में लहसुन और मेथीदाना पका कर इस तेल की मालिश आप जोड़ों पर कर सकते हैं, इससे गर्माहट मिलेगी और दर्द से बचाव होगा।
 
4 इस मौसम में सुबह उठकर सैर पर जरूर जाएं या फिर घर पर ही एक्सरसाइज करें। इससे अकड़न में कई गुना कमी आएगी और लचीलापन बना रहेगा।
 
5 इस मौसम में ऐसे आहार से बचें  जो यूरिक एसिड देते हों या जिनमें प्यूरिन होता है। खास तौर से रेड मीट, मशरूम, फूलगोभी, शतावरी आदि से बचें।