• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Tambe Ka pani
Written By WD

तांबे के बर्तन में पानी भरकर न रखें जमीन पर

तांबे के बर्तन में पानी भरकर न रखें जमीन पर - Tambe Ka pani
रात के समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखना और सुबह उस पानी को पीना प्राचीन काल से ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। कई लोग पानी के लिए केवल तांबे के ही बर्तन का प्रयोग करते हैं, लेकिन वे इसे रखने का सही तरीका नहीं जानते। अगर आप भी तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखते हैं, और उसे रखने का तरीका आपको नहीं पता, तो आप इससे होने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे।

अगर आपको भी नहीं पता तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखने का सही तरीका, तो फिर देर किस बात की, अभी जानिए, कि तांबे के बर्तन में पानी भरकर कैसे रखा जाए, ताकि उसका भरपूर लाभ उठाया जा सके। 
तांबे के पानी के गुण और रखने का तरीका, जानिए आगे ...

दरअसल रात के वक्त तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखने से तांबे के स्वास्थ्यप्रद गुण उस पानी में आ जाते हैं, जो पेट संबंधी रोगों से लेकर त्वचा को शुद्ध करने और कई तरह की बीमारियों से रक्षा करने में बहुत लाभदायक होता है। लेकिन इन गुणों का लाभ उठाने के लिए इसे सही तरीका से रखना आना चाहिए।


 
 
इसके लिए आप जब भी तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें, तो हमेशा ध्यान रखें, कि उसे जमीन पर बिल्कुल न रखें। इसके बजाए आप उसे लकड़ी या धातु के किसी टेबल या अन्य स्थान पर रख सकते हैं।
इसका प्रमुख कारण यह  है कि धरती पर रखने से, पानी में तांबे के गुणों का पूर्ण अवशोषण न होकर गुरूत्वाकर्षण के कारण जमीन में होता है। जिससे हमें इसके गुणों का सही लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए हमेशा इसे रखने का तरीका सही होना चाहिए।