Study: दिमाग पर असर कर रहा कोविड, ध्यान और याददाश्त की क्षमता प्रभावित
कोरोना वायरस एक बार फिर से पहली बार की तरह खौफनाक बनता जा रहा है। कोविड-19 के सामान्य लक्षण दिखने पर भी इसे हल्के में नहीं लें। कोविड अब लोगों के दिमाग पर असर डाल रहा है। हाल ही में हुई एक अध्ययन में संकेत मिले हैं। कोविड के सामान्य लक्षण होने पर भी मरीज ब्रेन फॉग का शिकार हो रहे हैं। यह 9 महिने तक बना रह सकता है।
'ब्रेन कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक 135 लोगों पर विश्लेषण किया गया। जिसमें 40 फीसदी लोग कोविड से संक्रमित थे। 12 में 7 लोगों ने गंभीर लक्षणों का सामना किया। इनमें से 2 लोग लॉन्ग कोविड का शिकार हुए। उन्हीं में से अन्य लोग थकान, सांस लेने में परेशानी और दर्द की समस्या हुई लेकिन लॉन्ग कोविड से जुड़ी अन्य परेशानियां नहीं हुई।
अध्ययन के बाद जो परिणाम आए उनकी तुलना कंट्रोल ग्रुप से की गई। इस दौरान कोविड समूह ने शॉर्ट मेमोरी वर्किंग और प्लानिंग यानी योजना के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अधिक वक्त पहले की बातों को याद करना और ध्यान बनाए रखने में स्कोर बहुत अधिक अच्छा नहीं रहा। कोविड की चपेट में आए लोगों ने पाया कि एक ब्रेन गेम में उनकी एक्यूरेसी 75.5 फीसदी से घटकर 67.8 फीसदी पर आ गए।
ऑक्सफोर्ड में एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर शिजिया झाओ ने कहा, हैरान करने वाले परिणाम है। कोविड -19 से ठीक हो चुके मरीज में जांच के दौरान किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। लेकिन उनकी ध्यान और याददाश्त पर असर पड़ा है।