मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. remedy for stomach problem
Written By

शादियों में खाना खाकर पेट की समस्या से हैं परेशान तो इन टिप्स को करें फॉलो

शादियों में खाना खाकर पेट की समस्या से हैं परेशान तो इन टिप्स को करें फॉलो - remedy for stomach problem
शदियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में खूब मस्ती तो होती ही है साथ ही कई डिशेज को भी लोग खूब मजे से खाते है। शादियों के सीजन कि बात हो रही है, तो आपको भी किसी न किसी सगे संबंधी या दोस्तों की शादी का न्यौता तो जरूर मिला ही होगा। शादी समारोह में हम बिना कुछ सोचे हर फूड को टेस्ट करना चाहते हैं, ऐसे में कभी-कभी पेट से जुड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है, अगर आप भी उन लोगों में शुमार है, जिन्होंने शादी में कुछ ऐसा वैसा खाकर अपना पेट खराब कर लिया है, तो हम आपको इस लेख में कुछ घरेलू नुस्खो के बारे में बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से झट से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं.....
 
पेट की समस्या से निजात पाने के लिए मेथी दाने और जीरे का सेवन कर सकते है। इसके लिए आप मेथी के दाने और जीरे को रातभर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें अगले दिन आप इस पानी को छानकर पी लें। आपको काफी राहत महसूस होगी।
 
सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए अदरक का खूब इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अदरक में ऐसे गुण होते है जो आपके स्वास्थ के लिए लाभकारी होते है। गले की खराश,खांसी से लेकर अदरक पेट से संबंधी परेशानियों को दूर करने का भी काम करता है। बस आपको करना ये है कि छोटा सा अदरक का टूकड़ा लें अब इस टूकड़े में हल्का सा नमक लगा लें। अब इस टूकड़े का सेवन करें आप इसे दिन में दो बार जरूर खाएं।
 
तुलसी का पत्ता औषधियों गुणों से भरपूर है। इसके सेवन से पेट संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है। वहीं शादी में पेट की समस्या से परेशान है, तो आप तुलसी के रस में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर इसका सेवन कर सकती है। इससे आपको पेट दर्द से राहत मिलेगी।
 
 
पेट खराब होने पर आप गुनगुने पानी में चीनी और नींबू के रस को मिलाकर इसका सेवन कर सकते है। ऐसा करने से आपको पेट की समस्या से काफी राहत मिल सकती है।