मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Rainy Season Diet
Written By

बारिश के मौसम में अपने खान-पान में शामिल करें ये 11 खास बातें...

Rainy Season Diet
बारिश के दिनों में स्वास्थ्य से लेकर खानपान में परिवर्तन और सतर्कता बेहद जरूरी है। विशेष तौर पर इस मौसम में डाइट का सही चयन आपकी सेहत को बरकरार रख सकता है, इसलिए जानिए आहार संबंधी 11 खास बातें... 
 
बारिश में ऐसा हो आपका आहार :
 
* अपने खाने में फल, सलाद और जूस को शामिल करें।
 
* बाहर के तले-भूने खाने से जितना हो सके परहेज करें।
 
* तरल पदार्थ अधिक लें और घर का बना खाना खाएं।
 
* अधिक तेल, मसाला, तला-भुना न खाएं।
 
* इस मौसम में कम से कम मेवे खाएं।
 
* नींबू पानी, शरबत, लस्सी आदि बनाकर पिएं।
 
* अधिक से अधिक पानी पि‍एं।
 
* कोल्ड्रिंक से बचें।
 
* हल्का और पौष्टिक भोजन लें।
 
* बहुत ठंडा तरल पदार्थ न पि‍एं।
 
* भारी फल-सब्जियां जैसे पालक, मूली, प्याज, लहसुन आदि न खाएं।
 
ये भी पढ़ें
केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री सुजाता देवी का निधन