बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. OMICRON NEW SUB VARIANT
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (11:27 IST)

Omicron का नया सब वैरिएंट अफ्रीका के पांच देशों तक फैला, WHO को इस बात की चिंता

Omicron का नया सब वैरिएंट अफ्रीका के पांच देशों तक फैला, WHO को इस बात की चिंता - OMICRON NEW SUB VARIANT
कोरोना महामारी का दौर अभी खत्‍म नहीं हुआ है। कहीं आंकड़े बढ़ रहे हैं तो कहीं आंकड़ें कम होते नजर आ रहे हैं। लेकिन सावधानी अभी भी पूरी तरह से बरतने की जरूरत है। जी हां, कोविड के लगातार आ रहे नए वैरिएंट पर वैज्ञानिकों को नए सिरे से जांच प्रक्रिया शुरू करना होती है। ऐसे में कोविड से अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। डबल डोज या बूस्‍टर डोज वैक्‍सीनेटेड लोग भी कोविड की चपेट में आ रहे हैं। अभी तक डेल्‍टा, अल्‍फा, बीटा जैसे नाम जुड़ गए है। वहीं ओमिक्रॉन और अब उसके साथ ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BA.2 भी तेजी से फैल रहा है।    

WHO के मुताबिक, अफ्रीका के 5 देशों में ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट फैल चुका है। तेजी से इस वैरिएंट के मामले फैल रहे हैं। देखा जाए तो डेनमार्क में ओमक्रॉन के सब वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

WHO की वैज्ञानिक Nicksy gumede-Moeletsi ने कहा कि, ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।क्‍योकि उसमें 5 जेन नहीं मिले। जिस वजह से पीसीआर टेस्‍ट करना जरूरी है। लेकिन इसकी जांच में अधिक समय लेगा। हालांकि विशेषज्ञों कायह भी कहना है कि यह तेजी से जरूर फैल रहा है लेकिन जिन्‍होंने वैक्‍सीन की दोनों खुराक नहीं लगवाई है उनके लिए अधिक खतरनाक साबित हो रहा है।

इससे बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। कोविड के नए म्‍यूटेशन कब तक रहेंगे इसे लेकर वैज्ञानिक भी निश्चित नहीं है।
ये भी पढ़ें
वसंत ऋतु में चेहरे की देखभाल है जरूरी, दलिया उबटन से स्किन रहेगी ड्राईनेस से मुक्त