मूंग की दाल, सेहत के लिए बेमिसाल... जान लीजिए फायदे
मूंग दाल तो हम सभी खाते ही हैं, लेकिन क्या आप मूंग दाल से होने वाले फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुउपयोगी हो सकता है।
आइए जानते हैं मूंग दाल के सेवन के 5 खास फायदों के बारे में-
1 मूंग दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और प्रोटीन होता है, जो शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं, इसके अलावा अन्य पोषक तत्व भी इससे प्राप्त होते हैं।
2 शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर मूंग दाल का सेवन लाभकारी होता है, यह अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को शरीर से हटाने में मददगार होती है।
3 वेट लॉस करने की चाह रखने वालों के लिए मूंगदाल का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें 100 से भी कम कैलोरी होती है और इसे खाने के बाद पेट भी लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी नहीं लेते।
4 यदि आपको कब्ज की समस्या है तो आपको मूंग की छिलके वाली दाल का सेवन करना बेहद लाभप्रद होता है, इसके सेवन से पेट साफ होने में मदद मिलती है।
5 भारतीय खान-पान में मूंग की दाल को एक उत्तम आहार माना गया है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है और पेट में ठंडक पैदा करती है, जिससे पाचन और पेट में गर्मी बढ़ने की समस्या नहीं होती। तो फिर देर किस बात की, अत: आप भी इसका सेवन करें और रहे तंदुरुस्त।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।