गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. health care tips
Written By

सर्दी-जुकाम से पाना है छुटकारा तो इन बातों का रखें ख्याल

सर्दी-जुकाम से पाना है छुटकारा तो इन बातों का रखें ख्याल - health care tips
स्वस्थ व सेहतमंद रहने के लिए हमें खुद का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और खुद की देखभाल खुद ही करनी है। अगर आप चाहते हैं कि आप पर सर्दी-जुकाम व गले के दर्द जैसी कोई भी समस्या हावी न हो, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे कि आप इन तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकें।
 
अगर हम सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं को कुछ सावधानियां रखकर पहले ही रोक दें तो यह परेशानी हम पर हावी नहीं हो सकती। आखिर किन बातों का रखें ध्यान, आइए जानते हैं।
 
इम्यून सिस्टम को करें मजबूत
 
अगर आप चाहते हैं कि आप स्वस्थ रहें तो इसकी पहली शर्त है कि आपको अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना होगा। इसके लिए आप अपनी डाइट में फल व सब्जियों को शामिल करें। योगा को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
 
तुलसी व अदरक
 
तुलसी व अदरक की चाय से शुरुआत करें। यह आपके गले की समस्या और सर्दी को दूर भगाने में बहुत मददगार साबित होती है। इसका सेवन नियमित रूप से करें।
 
हल्दी वाला दूध
 
रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने की आदत डालें। यह आपको सर्दी-जुकाम से तो दूर रखेगा ही, साथ ही इम्यून सिस्टम बढ़ाने में भी मदद करेगा।
 
गुनगुना पानी
 
फ्रिज का पानी पीने की अपेक्षा गुनगुना पानी पीने की आदत डालें। यह आपके गलों को साफ रखने में आपकी मदद करेगा।
 
ये भी पढ़ें
BSF स्थापना दिवस : जानिए 10 बातें