मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Diet chart for Youngester
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (17:03 IST)

Cold Season में कैसा होना चाहिए युवाओं का Diet Chart

Cold Season में कैसा होना चाहिए युवाओं का Diet Chart - Diet chart for Youngester
सर्दी के मौसम में अक्सर सभी सिकुड़ कर कमरे में बैठ जाते हैं। लेकिन इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ है कि सर्दी के मौसम में आप अपनी सेहत का बहुत अच्छे ख्याल रख सकते हैं। अगर सही डाइट फॉलो करते हैं तो सेहत और सुंदरता दोनों का निखार गायब नहीं होगा। आइए जानते हैं किस तरह से ठंड में डाइट चार्ट होना चाहिए।

आप जैसा भोजन करें उसका असर आपके तन-मन दोनों पर पड़ता है। इसलिए मौसम के साथ भोजन में जरूर बदलाव करें। और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं।

सर्दियों में अपनी डाइट को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो हम लेकर आए हैं- सर्दी के मौसम में लो फैट विद हाई कैलोरी से भरपूर भोजन की जानकारी। इन्हें अपने डाइट चार्ट में शामिल कर आप अपने शरीर के बढ़ते वजन को नियंत्रित रख पाएंगे।

आइए जानते हैं ठंड के मौसम में कैसा हो आपका ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर -

ब्रेकफास्ट: सुबह का नाश्ता हमें ऊर्जा देता है। नाश्ते में अंडे के साथ ब्रेड, उपमा, सैंडविच, डोसा, हेवी फ्रूट कस्टर्ड आदि ले सकते हैं। रोजाना नाश्ते के बाद मलाई निकले हुए एक गिलास गर्म दूध का सेवन करना न भूलें। इन सबके साथ एक प्लेट फ्रूट अलग से या वेजिटेबल सलाद आपके नाश्ते को कंप्लीट करेंगे।

लंच : दोपहर के भोजन में हरी सब्जी, चपाती, ताजा दही या छाछ, छिलके वाली दाल के साथ चावल, गरमा-गरम सूप ले सकते हैं। लंच में हरी चटनी भोजन में मल्टीविटामिन की कमी को पूरा करती है।

डिनर : सर्दियों में रात को आप जल्दी भोजन करने की आदत डालें। रात का भोजन आपके दोपहर के भोजन की अपेक्षा हल्का होना चाहिए। रात को भोजन में आप खिचड़ी या दलिया जैसे हल्के भोजन का सेवन करें।

सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन करने से शरीर में भोजन का पाचन अच्छे से होता है। रात को सोने से पहले हल्दी, खारक या अदरक मिले एक गिलास गर्म दूध का सेवन अवश्य करें।
ये भी पढ़ें
Home Remedies For Migraine : सर्दी में माइग्रेन के दर्द से मिलेगी राहत, जानें ये खास 5 उपचार