बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Covid-19
Written By

Covid-19 : अपने मोबाइल को भी रखें कीटाणुमुक्त, जानिए कैसे करें साफ

Covid-19 : अपने मोबाइल को भी रखें कीटाणुमुक्त, जानिए कैसे करें साफ - Covid-19
Covid-19 से बचने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस वक्त साफ-सफाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही जिससे कि इस वायरस के संपर्क में आने से बचे रह सकें। लेकिन कभी आपने सोचा है कि बार-बार मोबाइल को हाथ लगाने पर आप अपने हाथों में कितने असंख्य बैक्टीरिया और वायरस को बुलावा दे रहे हैं? आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है जिसके बिना कोई नहीं रहना चाहता है और हर वक्त यह हमारे हाथ में भी रहता है। हम मोबाइल को छूते हैं फिर अपनी आंखों व चेहरे को कई बार टच करते हैं। यह हमारे लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।
 
इसलिए घर की अन्य चीजों की ही तरह हमारे मोबाइल फोन को भी साफ यानी कीटाणुमुक्त रखना बेहद जरूरी है, वरना फोन की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया और वायरस हमारे हाथ, चेहरे और शरीर तक पहुंच सकते हैं।
 
मोबाइल को साफ करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-
 
कोई भी मुलायम कपड़ा, जो चश्मे के साथ आता है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (इसे रबिंग अल्कोहल भी कहा जाता है) या इथेनॉलयुक्त उत्पाद।
 
सैमसंग की वेबसाइट की गाइडलाइंस के अनुसार आप 70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल मोबाइल फोन को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
 
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ कर दें। अब मोबाइल का कवर भी निकालकर रख दें।
 
मुलायम कपड़े को आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सिर्फ हल्का-सा नम करें। ध्यान रहे कि ज्यादा गीला नहीं करना है।
 
अब इस कपड़े से अपने मोबाइल को आगे-पीछे से अच्छी तरह से साफ करें।
 
इसके बाद मोबाइल के कवर को भी अच्छी तरह से आगे-पीछे करके साफ करें।