सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Causes and treatment of AIDS
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (12:02 IST)

एड्स के कारण और बचाव

एड्स के कारण और बचाव - Causes  and treatment  of AIDS
एड्स समाज के लिए के एक खतरा है। अभी तक इसका सटीक उपचार नहीं मिला है। हालांकि बीमारी का सही समय पर पता लगने से इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है और स्‍वस्‍थ जीवन जी सकते हैं। आइए जानते हैं एड्स AIDS के कारण और इससे बचाव के उपाय

एड्स के कारण (AIDS)

- पीड़ित व्यक्ति के साथ शारीरिक रूप से संबंध बनाना।
- दूषित सुई और टीको से खतरा।
- समलैंगिक संबंध बनाना।
- दूषित खून से।

एड्स (AIDS)से बचाव के उपाय

- पीड़ित साथी के साथ संबंध नहीं बनाएं।
- खून को चढ़ाने से पहले जांच की जाएं।
- उपयोग की गई सुई और टीका इस्तेमाल नहीं करें।

 
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड AIDS डे पर शिक्षा : जानिए 10 चिंताजनक तथ्य