मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. benefits of soya bean
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (13:47 IST)

Health: सोयाबीन खाने के 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान

Health: सोयाबीन खाने के 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान - benefits of soya bean
सोयाबीन वि‍टामिन और प्रोटीन का एक बहुत अच्‍छा स्रोत है। इसमें मिनरल्‍स, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स और विटमिन ए की भी भरपूर मात्रा होती है। जिम करने वालों से लेकर आम लोगों को सोयाबीन का सेवन करना चाहिए। सोयाबीन स्नैक्स के रूप में भी काफी हेल्दी होता है।

आइए जानते हैं सोयाबीन के सेवन करने के पांच फायदे।

1- सोयाबीन में प्रोटीन के अलावा फाइबर, मिनरल्स और फाइटोएस्ट्रोजन्स होते हैं। इसके अलावा इसमें सैचरेटेड फैट की मात्रा भी कम होती है। साथ ही इसमें न तो कोलेस्ट्रॉल होता है और न ही लैक्टोस। सोयाबीन में आयरन, मैंगनीज, फॉसफोरस, कॉपर, पोटेशियम, जिंक और सेलेनियम भी प्रचुर मात्रा में होता है।

2- सोयाबीन वजन बढाने और घटाने दोनों में मदद करता है, अगर उसे सही और सीमित मात्रा में खाया जाए। सोयाबीन में फाइबर और प्रोटीन अत्यधिक मात्रा में होता है।

3- सोयाबीन डायबीटीज और दिल की बीमारियों को कंट्रोल करता है। इसमें मौजूद अनसैचरेटेड फैट्स बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं।

4- अमेरिका के कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट के अनुसार, सोयाबीन में मौजूद फाइबर कोलोरेक्टल और कोलोन कैंसर के रिस्क को कम करता है।

5- सोयाबीन हड्डियों को मजबूत करता है। महिलाएं के घुटनों और कमर दर्द को बहुत हद तक नियंत्र‍ित कर सकता है। सोयाबीन में विटमिन, मिनरल के अलावा कैल्शियम, मैग्निशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व होते हैं, इसलिए यह हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
हैप्पी हग डे : कैसे मनाएं यह दिन, पढ़ें सरल टिप्स