गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Happy Hug Day
Written By

हैप्पी हग डे : कैसे मनाएं यह दिन, पढ़ें सरल टिप्स

हैप्पी हग डे : कैसे मनाएं यह दिन, पढ़ें सरल टिप्स - Happy Hug Day
अपनाएं ये 10 खास टिप्स और दें जादू की झप्पी
 
वेलेंटाइन्स वीक के छठे दिन हैप्पी हग डे मनाया जाता हैं। यह दिन 12 फरवरी को आता है। यह एक-दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। आइए जानें कैसे मनाएं यह दिन। पढ़ें सरल टिप्स... 
 
हग डे टि‍प्‍स
 
1. 
सबसेे पहलेे शायरी या लव मैसेज से माहौल बनाएं 
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार...
हैप्पी हग डे...
 
2. आई कॉन्‍टेक्‍ट बनाएं और थोड़ा मुस्‍कुराकर फि‍र हग करें।
 
3. ध्‍यान रखें कि हग न ज्‍यादा टाइट हो और न ज्‍यादा लूज।
 
4. कोशि‍श करें कि हग थोड़ा लंबा हो।
 
5. पहले खुद हग लूज करने की पहल न करें।
 
6. लड़कि‍यों को गले में हाथ डालकर हग करना चाहि‍ए।
 
7. लड़कों के लि‍ए कमर में हाथ डालकर हग करना सही तरीका है।
 
8. सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे 
हैप्पी हग डे माय लव
 
9. सुना है… हग डे पर
अपने प्यार से कस कर, 
गले मिलकर, उसका हाल चाल पूछा जाता है... 
तो आओ, एक जादू की झप्पी देकर हम भी मनाएं 
हैप्पी हग डे...
 
10. हग डे वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल दिन होता। अत: हग करते समय यह ध्यान रखें कि अपने प्रेमी साथी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। 
 
तब देर किस बात की इन टिप्स पर अमल करते हुए दे दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।