सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. benefits of Garadu
Written By

जब तेज ठंड हो जाए शुरू, तो खाएं गराडू

जब तेज ठंड हो जाए शुरू, तो खाएं गराडू - benefits of Garadu
सर्दी का मौसम शुरू होते ही गरमा-गरम गराडू का मजा दुगना हो जाता है। लेकिन यह स्वाद में जि‍तना अच्छा और कुरकुरा है, उतने ही बेहतरीन हैं इसके फायदे। अगर आपको अब तक नहीं पता गराडू के यह फायदे, तो जरूर जानिए....इसके बाद गराडू का लुत्फ भी दुगना हो जाएगा - 
 
1 गर्मागर्म गराडू, सर्दी की शाम में खाने से आपको न केवल लाजवाब स्वाद मिलता है बल्कि यह आपको गर्माहट के साथ-साथ शरीर के लिए आवश्यक ऊर्जा भी देता है।
 
2 यह फाइबर यानि रेशे से भरपूर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। खास तौर से यह बुरे कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा फाइबर आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाता है और कब्ज में फायदेमंद होता है।
 
3  गराडू, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, मेंगनीज, फॉस्फोरस के अलावा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो आपके स्वास्थ्य और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
 
4  इसमें विटामिन्स के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो न केवल मानसिक तनाव को कम करते हैं बल्कि आापको जवां  दिखने में भी मदद करत हैं। यह झुर्रियों के आने की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायक है।
 
5 रोग प्रतिराधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी गराडू फायदेमंद हैं। इसके अलावा यह हड्ड‍ियों के विकास में भी सहायक हैं और शरीर की चोठ या फिर घाव को जल्दीद भरने में सहायक है।

 
ये भी पढ़ें
बेदाग निखरी खूबसूरत त्वचा पर आपका भी हक है....