रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Narendra Modi Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (13:08 IST)

मोदी का राहुल पर हमला, मंदिर-मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई

Narendra Modi
अहमदाबाद। अहमदाबाद के धंधुका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि मंदिर-मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई। मैं इतने साल माला नहीं जप रहा था, काम कर रहा था।
 
मोदी ने कहा कि भाजपा ने गुजरात की जनता को सुरक्षा का सबसे बड़ा उपहार दिया है। गुजरात की जनता को सुरक्षा देने में मैंने कई आरोपों को झेला है।
 
उन्होंने कहा कि एक परिवार ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और सरदार पटेल के साथ सबसे बड़ा अन्याय किया है। उन्‍होंने कहा कि जब पंडित नेहरू का कांग्रेस पर प्रभाव बढ़ा तो कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि डॉ.अम्बेडकर को संविधान सभा में शामिल होने में कठिनाई हुई।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने बी आर अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने ट्वीट किया कि मैं डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं। दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन निधन हो गया था।
 
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज...कांग्रेस भड़का रही है गुजरात के मुसलमानों को-वसीम रिजवी