गुजरात में भाजपा ने क्यों लिया कांग्रेस का सहारा, आप ने सुनाई ILU-ILU की कहानी
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा, कांग्रेस और आप ने कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही चुनावी रणनीति और प्रचार का काम जोरों से चल रहा है। तीनों ही दल सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ उस समय दिखाई दिया जब भाजपा के बंद पड़े प्रचार वाहन को कांग्रेस की प्रचार गाड़ी ने सहारा दिया और आप ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि गुजरात में भाजपा की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा ज़ोर लगाती कांग्रेस.. ये है चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के ILU-ILU की कहानी। इस ट्वीट के साथ ही आप ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कांग्रेस का प्रचार वाहन भाजपा की प्रचार गाड़ी को खिंचता दिखाई दे रहा है।
हालांकि कुछ लोगों ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को नसीहत दे दी। एक यूजर ने कहा, दो गरीब ड्राइवर एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं जिन्हें किसी भी पार्टी से कोई मतलब नहीं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी। जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।