गुजरात BJP ने जारी की 6 और उम्मीदवारों की घोषणा, अब तक किए 89 नाम घोषित
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में 6 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा कुल 182 सीटों में से उन सभी 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है जिन पर 2 चरणों के इस चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।
भाजपा ने कुल मिलाकर अब तक 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं, क्योंकि पार्टी ने 9 नवंबर को 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुजरात में 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन पत्र भर सकते हैं।
भाजपा की दूसरी सूची के अनुसार पार्टी ने भावनगर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विभावरीबेन दवे के बजाय सेजल पंड्या को मैदान में उतारा है। धोराजी सीट से पार्टी ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति महेन्द्र पडालिया को टिकट दिया है। पार्टी ने खंभालिया सीट से मुलु बेरा, कुटियाना से ढेलिबेन ओडेदरा, डेडियापाड़ा (सु) सीट से हितेश वसावा और चोर्यासी सीट से संदीप देसाई को मैदान में उतारा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta