सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Gandhi in gujrat
Written By
Last Modified: पोरबंदर , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (14:08 IST)

चुनावी गणित, बड़े गांधी के घर छोटे गांधी...

Rahul Gandhi
पोरबंदर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे और इसकी शुरुआत यहां महात्मा गांधी की जन्म स्थली कीर्ति मंदिर जाकर की।
 
वह अपने दौरे के दौरान अहमदाबाद में एक रोड शो के अलावा पाटीदारों की बहुलता वाले निकोल क्षेत्र में सभा भी करेंगे।
 
पिछले तीन माह में गुजरात के आधा दर्जन दौरे कर चुके गांधी नई दिल्ली से सीधे पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां वह नवा बंदर के निकट नावनुमा स्टेज से मछुआरा समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद के निकट साणंद के नानी देवली में दलितों के साथ संवाद करेंगे और उन्हें इस अवसर पर एक विशाल राष्ट्रध्वज दिया जाएगा। 
 
वह अहमदाबाद के में डाक्टरों और छोटी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग कार्यक्रमों में संवाद करेंगे। इसके बाद वह पाटीदार बहुल निकोल में मोटरसाइकिल रैली के साथ एक रोड शो में भाग लेंगे और फिर एक चुनावी सभी को भी संबोधित करेंगे।
 
शनिवार 25 नवंबर को वह उत्तर गुजरात के गांधीनगर और अरावल्ली, तथा मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल महिसागर और दाहोद जिलों का दौरा करेंगे और नुक्कड़ सभा तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। देर शाम वह वडोदरा हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे