गुजरात में राहुल गांधी इस तरह जीतेंगे दलितों का दिल...
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। इस बार वह दलित समुदाय के बनाए गए एक विशाल तिरंगे को स्वीकार करेंगे। यह राष्ट्रीय ध्वज कुछ महीने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पेश किया जाना था लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों ने जगह की कमी के चलते इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
गुजरात चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने आ रहे राहुल आज साणंद स्थित दलित शक्ति केंद्र जाएंगे। यह एक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान है जिसे दलित कार्यकर्ता चलाते हैं।
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल दलित शक्ति केंद्र के दलित छात्रों से विशाल ध्वज स्वीकार करेंगे। इसकी लंबाई 125 फुट और चौड़ाई 83 फुट है। उन्होंने बताया कि यह अब तक बना ये सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है। ये खादी से बना है और इसका वजन 240 किलो ग्राम है।