मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujrat election : Jolt to Alpesh Thakor
Written By
Last Updated :मोडासा , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:31 IST)

गुजरात चुनाव : अल्पेश ठाकोर को झटका, कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ

Gujrat election
मोडासा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष हाल में पार्टी में शामिल हुए गुजरात में पिछड़ा वर्ग के युवा नेता अल्पेश ठाकोर को झटका देते हुए उनके संगठन ठाकोर सेना के एक प्रमुख नेता समेत 200 सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं।
 
इन लोगों ने सामाजिक आंदोलन चलाने के बाद अल्पेश के राजनीति में उतरने पर रोष व्यक्त करते हुए यह कदम उठाया है। अरवल्ली जिले के बायड में गुजराती नववर्ष पर भाजपा के स्नेहमिलन कार्यक्रम के दौरान ठाकोर सेना के जिला मंत्री चतुरसिंह समेत 200 लोग गुरुवार को पार्टी में शामिल हो गए।
 
ज्ञातव्य है कि मध्य गुजरात के बालासिनोर समेत प्रदेश में कई स्थानों पर अल्पेश के पुतले भी जलाए गए हैं। उनके कई समर्थक उनके कांग्रेस में शामिल होने की बात से कथित तौर पर नाराज हैं। (वार्ता)