शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. Hindi Paheliyan with Answer,
Written By

चिल्ड्रंस डे 2021 : यहां पढ़ें बच्चों की मस्त-मस्त, चटपटी 7 मजेदार पहेलियां...

चिल्ड्रंस डे 2021 : यहां पढ़ें बच्चों की मस्त-मस्त, चटपटी 7 मजेदार पहेलियां... - Hindi Paheliyan with Answer,
Hindi Paheliyan बाल दिवस पर पढ़ें बच्चों की चटपटी मनोरंजक पहेलियां, आप भी बूझे और जानें...

मजेदार पहेलियां...
 
Hindi Paheliya (1) बचपन से ही जिनके मन में,
क्रांति जन्म लेती है।
आदेशित कुछ करने को ज्यों,
भारत मां करती हैं।।
खेतों में बंदूकें बोते,
चट से बोल पड़े थे।
अंग्रेजों ने फांसी दी तो,
हंसते हुए चढ़े थे।।  
 
(2) लोहा लेना अंग्रेजों से,
बिना हिचक स्वीकारा।
झांसी की रक्षा में जिसको,
जीवन लगा न प्यारा।।
 वीर वेष धारण कर निकली,
कौन रही वह रानी।
जिसकी अंतिम रक्त बूंद ने,
हार न मन में मानी।।
 
(3) वेष संत का भ्रमण निरंतर,
सहज-सरल-उपकारी।
निर्धन नारायण की पूजा,
ऐसे अतुल पुजारी।।
गांधीजी का साथ निभाया,
गुणी और भूदानी।
उनका नाम बताओ बच्चो,
जाने तुमको ज्ञानी।।
 
(4) रात दिन है मेरा
तुम्हारे घर में डेरा।
रोज मीठे गीत से
करती नया सवेरा।
 
(5) पीपल की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में
वह संदेश सुनाती है।
 
(6) कमर कसकर बुढ़िया रानी,
रोज सवेरे चलती है।
सारे घर में घूम-घूमकर
साफ-सफाई करती है।
 
(7) पानी का मटका
पेड़ पर लटका।
हवा हो या झटका
उसको नहीं पटका।
 
Hindi Paheliyan सही उत्तर : 1. भग‍तसिंह, 2. रानी लक्ष्मीबाई, 3. विनोबा भावे, 4. गौरेया, 5. चिड़िया, 6. झाड़ू, 7. टमाटर।
 
 
ये भी पढ़ें
Air Pollution में खुद को ऐसे करें Detoxify, कारगर हैं ये हेल्‍थ टि‍प्‍स