गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. GK Update Busan International Film Festival
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (16:13 IST)

GK Update : क्या है Busan International Film Festival

जानिए क्यों है ये एशिया के सबसे बड़े फिल्म महोत्सवों में से एक

Busan International Film Festival
Busan International Film Festival
Busan International Film Festival : बहुप्रतीक्षित 2024 बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (BIFF) 2 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है और इस साल, ये सिनेमाई कलात्मकता का एक असाधारण उत्सव होने जा रहा है। दक्षिण कोरिया के बुसान (बुसान भी) के हाउन्डे-गु में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एशिया का सबसे महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सव है। ये एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है। 
 
इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य नई फिल्मों और पहली बार निर्देशन करने वाले निर्देशकों, खासकर एशियाई देशों के निर्देशकों को एक मंच प्रदान करना है। इस समारोह की उल्लेखनीय विशेषता ये है कि ये महोत्सव युवाओं को आकर्षित करता है, साथ ही युवा प्रतिभाओं को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयास भी करता है। खबरों के अनुसार, बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024,  2 अक्टूबर से शुरू होगा।
 
10 दिवसीय समारोह के 29वें संस्करण का समापन सिंगापुर में होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार, इस साल के बीआईएफएफ में एशियाई फिल्म निर्माता ऑफ द ईयर अवार्ड विजेता और जापानी लेखक-निर्देशक कुरोसावा कियोशी के काम का जश्न मनाया जाएगा, जिन्हें 'क्योर' (1997) जैसी मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। बुसान में उनकी दो सबसे हालिया फिल्में 'सर्पेंट्स पाथ' और 'क्लाउड' दिखाई जाएंगी, जिनका प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। 
 
प्रथम बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव , 13–21 सितंबर 1996 को आयोजित हुआ था जिसमें, कुल 31 देशों की 173 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था। प्रत्येक वर्ष इस फिल्म महोत्सव में,  अनेक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जिनमें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म निर्माता, कोरियाई सिनेमा पुरस्कार, चून-युन पुरस्कार, न्यू करंट्स अवार्ड, बीआईएफएफ मेसेनेट पुरस्कार, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री और केबीएस स्वतंत्र फिल्म पुरस्कार जैसे कई अन्य पुरस्कार शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
टीचर और छात्र का मजेदार जोक : होमवर्क, फेसबुक और स्क्रीनशॉट