गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. स्‍मृति ईरानी
Written By WD

स्‍मृति ईरानी

स्मृति ईरानी
FILE
पूर्व अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख राजनीतिज्ञ स्‍मृति ईरानी का जन्‍म 23 मार्च 1976 को नई दिल्‍ली में हुआ था।

2003 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2004 के लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली के चांदनी चौक से भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में प्रसिद्ध कांग्रेस राजनेता कपिल सिब्‍बल के खिलाफ चुनाव लड़ा।

इस लोकसभा चुनाव में ईरानी को हार का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद ईरानी को भारतीय जनता पार्टी की महाराष्‍ट्र युवा इकाई का उपाध्‍यक्ष बनाया गया। 2011 में स्‍मृति गुजरात राज्‍यसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुईं। सितंबर 2011 से वे राज्‍य की कोयला और स्‍टील समिति की सदस्‍य हैं।

राजनीति के अतिरिक्‍त स्‍मृति एक सामाजिक संस्‍था का संचालन करती हैं, जिसका उद्देश्‍य दूरस्‍थ क्षेत्रों के निर्धन लोगों को पीने का पानी मुहैया कराना है।