श्री गणेश स्थापना के शुभ मंगलमयी मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 'विनायक चतुर्थी' के नाम से जानी जाती है। इस बार चतुर्थी रात्रि 9 बजकर 10 मिनट 33 तक है। यह मध्यान्ह व्यापिनी है अत: सोमवार, 5 सितंबर 2016 को दोपहर में धूमधाम से गणेशजी की स्थापना की जाएगी।
शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-
दिन में 12.00 से 12.50 तक शुभ अभिजीत मुहूर्त है अत: गणेशजी की स्थापना हेतु यह समय अत्यंत मंगलकारी है। इस बार अभिजीत में ही गणेश स्थापना का उत्तम मुहूर्त है, अन्य नहीं।
अशुभ है यह समय :
राहुकाल 7.45 से 9.18 तक,
यम घंट 10.52 से 12.25 तक,
चतुर्थी रात्रि 9.10 पर समाप्त हो रही है।
इसके अतिरिक्त शाम 16.10 से 20.18 तक गणेश स्थापना करना शुभ रहेगा। अन्य स्थान के लिए 15 मिनट बढ़ाकर लें।