सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Panasonic Smart Phone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (16:33 IST)

पैनोसोनिक ने लांच किए सस्ते स्मार्ट फोन

पैनोसोनिक ने लांच किए सस्ते स्मार्ट फोन - Panasonic Smart Phone
जापान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासॉनिक ने बाजार में दो नए स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में पांच लाख स्मार्टफोनों की बिक्री का अनुमान है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन रे -500 और रे- 700 पेश किए और कहा कि दो और उत्पाद अक्टूबर में उतारे जाएंगे।
 
रे- 500 स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी की इनटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है, वहीं, रे- 700 में 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा तथा 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
पैनासॉनिक के ये दोनों उत्पाद बुधवार से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पैनासॉनिक इंडिया के मोबिलिटी विभाग के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा कि "त्योहारी सीजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम ग्राहकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का विकल्प लाए हैं। हमे त्योहारी सीजन (सितंबर-अक्टूबर) में 5,00,000 उत्पादों के ब्रिकी की उम्मीद है। हम दो नए उत्पाद लाने की तैयारी में हैं, जो केवल फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा। यह फोन 10,000 रुपए के रेंज में आएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिखर से फिसला निफ्टी, सेंसेक्स भी आठ दिन बाद टूटा