गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Jio offer on Apple watch series 3
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 मई 2018 (15:28 IST)

जियो की खास पेशकश, मुफ्त में एप्पल वॉच 3 पर शानदार सुविधाएं

जियो की खास पेशकश, मुफ्त में एप्पल वॉच 3 पर शानदार सुविधाएं - Jio offer on Apple watch series 3
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क, जियो ने शुक्रवार से एप्पल वॉच सीरीज़-3 (जीपीएस + सेल्युलर) बेचना शुरू कर दिया है। एप्पल दुनिया की पहली ऐसी घड़ी है जो सेल्युलर सेवा से जुड़ी है। ग्राहक कहीं से भी और कभी भी अपनी एप्पल वॉच से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकते हैं।
 
 
एप्पल वॉच सीरीज़-3 के ग्राहकों के लिए जियो JioEverywhereConnect सर्विस शुरू कर रहा रहा है। जो उसके सभी प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी। एप्पल वॉच सीरीज़-3 (जीपीएस + सेल्युलर) जियो की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर्स पर उपलब्ध है।
 
आईफोन और एप्पल वॉच सीरीज़-3 (जीपीएस + सेल्युलर) दोनों पर जियो उपयोगकर्ताओं कॉल करने और रिसिव करने के लिए एक ही नंबर का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही वे दोनों डिवाइसों पर डेटा और एप्लिकेशन का भी उपयोग भी कर पाएंगे।
 
अगर ग्राहक का आईफोन, ऐप्पल वॉच सीरीज़-3 (जीपीएस + सेल्युलर) से दूर भी है तो भी यह सर्विस काम करती रहेगी। 
 
जियो प्रवक्ता ने कहा कि एप्पल वॉच सीरीज़ 3 एक उन्नत सेल्युलर तकनीक है और इसे 4 जी नेटवर्क पर काम करने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। भारत में जियो अकेला ऑल-4 जी नेटवर्क है, जो एप्पल वॉच के लिए बेहतरीन है। जियो पैन-इंडिया 4 जी-डेटा और वॉयस सर्विसेज (वोल्ट) देने वाला एकमात्र नेटवर्क है जो एक बेजोड़ एक्सपीरियंस देता है।
ये भी पढ़ें
किसी जमाने में कांपते थे अपराधी, गोली मारकर दी हिमांशु राय ने जान