बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. sharad yadav statement

दद्दू का दरबार : वोट की इज्जत...

दद्दू का दरबार : वोट की इज्जत... - sharad yadav statement
दद्दूजी, जदयू नेता शरद यादव ने बेटी और वोट की बेतुकी तुलना करते हुए विवादास्पद बयान  दिया कि अगर बेटी की इज्‍जत चली गई तो मोहल्‍ले और गांव की ही इज्‍जत जाएगी, लेकिन  कहीं वोट बिक गया तो देश की इज्‍जत चली जाएगी। आप क्या कहेंगे इस बारे में? 


 
देखिए, बेटी और वोट की तुलना शर्मनाक है और ये आज के नेताओं के स्तर को दर्शाती है। पर  ऐसे नेताओं को समझ में आ जाना चाहिए कि जिस दिन जनता वाकई वोट की थोड़ी-बहुत  इज्जत भी करने लगी तो वोटों की दलाली करने वाले नेताओं की इज्जत उतर जाएगी और उन्हें  सड़कछाप होने में देर नहीं लगेगी। 
 
ये भी पढ़ें
रईस : फिल्म समीक्षा