गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. friendship day gift ideas handmade
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (15:50 IST)

BFF के लिए अपने हाथों से तैयार करें ये तोहफे, हैंडमेड गिफ्ट देकर खुश करिए अपने दोस्त का दिल

Friendship Day पर इस तरह गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करें दोस्ती का त्योहार

friendship day gift ideas handmade
friendship day gift ideas handmade

Friendship Day 2024: जीवन में एक सच्चे दोस्त का होना बेहद जरूरी है। सच्चा दोस्त आपके जीवन में समर्थक, मार्गदर्शक, राजदार और सलाहकार जैसी कई भूमिकाएं निभाता है। आपके जीवन में दोस्त के इसी योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए दोस्ती के नाम एक दिन समर्पित किया जाता है, जिसे फ्रेंडशिप डे कहते हैं। फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त, रविवार 2024 को मनाया जा रहा है।

फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों को तोहफे दे सकते हैं। तोहफे महंगे हों या सस्ते, दोस्त के लिए आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति करने वाले होने चाहिए। इसके लिए आप खुद से दोस्त के लिए घर पर हैंडमेड तोहफे बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। अपने हाथों से तैयार उपहार में इमोशंस भी जुड़े होते हैं जो आपको दोस्त को बेहद पसंद आ सकते हैं।ALSO READ: Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे कब है, जानिए 5 खूबसूरत संदेश

दोस्त को दें अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप डे का कार्ड
हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति का शानदार जरिया है। इसके लिए रंग-बिरंगे कागज, स्केच पेन की जरूरत होती है। अगर आपको कला में रुचि है तो पेंटिंग कलर से भी ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। साथ ही कार्ड में कोई कविता, शायरी या शुभकामना संदेश लिखकर दोस्त को दे सकते हैं। कोशिश करें ये सन्देश आप खुद लिखें जिसमें आप अपने दोस्त और अपने रिश्ते से जुड़ीं यादें लिख सकते हैं।

दोस्त को दें अपने हाथों से बना पोट्रेट
अगर आपको पेंटिंग करना पसंद है, कोई स्केच या पोट्रेट तोहफे में दोस्त को दे सकते हैं। हैंड पेंटेड आइटम्स घर की सजावट में भी उपयोगी हो सकते हैं। इस तोहफे को आपका दोस्त अपने कमरे में सजा सकता है।

दोस्त को दें अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप बैंड
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त की कलाई पर बैंड बनाने का चलन है। घर पर रंग-बिरंगे धागों, चेन या बीट्स और मोतियों से फ्रेंडशिप बैंड बना सकते हैं। जब दोस्त के हाथ में खुद से तैयार किया हुआ फ्रेंडशिप बैंड पहनाएंगे तो उन्हें ये काफी पसंद आएगा। वह जब भी अपनी कलाई देखेंगे तो आपको याद करेंगे।

फोटो बुक या नोटबुक
अगर दोस्त की तस्वीरें आपके पास हों, खासकर उन लम्हों की, जिसमें आप और दोस्त साथ हों, तो उससे फोटोबुक तैयार कर सकते हैं। तस्वीरों की हार्ड कॉपी निकलवा कर एक डायरी या नोटबुक में चिपकाएं और उससे जुड़ी याद कोट के रूप में तस्वीर के सामने या नीचे लिखें।