• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. Easy Friendship Day snacks recipe
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (15:51 IST)

फ्रेंडशिप डे पर घर पर दें दोस्तों को दावत, अपने हाथों से बनाकर परोसें ये इंस्टेंट डिश

फ्रेंड्स के साथ गेट-टूगेदर का मज़ा हो जाएगा दुगना इस लाजवाब व्यंजन के साथ

Friendship Day Treat
Friendship Day Treat

Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त मास के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती सेलिब्रेट करने के लिए बहुत उम्दा मौका होता है।

बहुत से लोग इस दिन दोस्तों के साथ बाहर कैफे या रेस्तरां में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वहीँ कुछ लोग इस दिन दोस्तों को घर पर दावत देकर भी मानते हैं। यदि आप भी घर पर दोस्तों के साथ गेट टू गेदर रखने का प्लान कर रहे हैं, तो मेनू में इन आसान और इंस्टेंट डिश को जरूर शामिल करें और दोस्तों के साथ स्वाद लें। ALSO READ: बेस्ट फ्रेंड के लिए घर पर बनाएं सुंदर Friendship Band, जानें तरीका

 
फ्रेंडशिप डे के दिन बनाएं चीज़ बॉल
चीज़ बॉल एक बहुत टेस्टी रेसिपी है, जो बच्चे से लेकर बड़े हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में आप फ्रेंडशिप गैट-टूगेदर के लिए इस रेसिपी को बना सकते हैं। आइये जानते हैं ये कैसे तैयार होती है।

चीज़ बॉल के लिए सामग्री:
  • 200 ग्राम चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 कप ब्रेड क्रंब्स
  • 1/2 कप मैदा
  • 1/2 कप दूध
  • 1/4 कप हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1/4 कप हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
 
चीज़ बॉल बनाने की विधि:
  • एक बाउल में चीज़, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च डालें।
  • मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और छोटे-छोटे बॉल्स बना लें।
  • एक बाउल में कोटिंग के लिए मैदा और दूध मिलाकर घोल बना लें।
  • एक बाउल में ब्रेड क्रंब्स रखें।
  • चीज़ बॉल्स को पहले मैदा के बैटर में डुबोएं, फिर ब्रेड क्रंब्स में कोट करें।
  • तेल गरम करें और चीज़ बॉल्स को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
  • फटाफट बनने वाला चीज बॉल तैयार है इसे फेवरेट डीप के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।