अब वह लंदन चला गया और आज वह विदेश में आँखों का बहुत बड़ा डॉक्टर बना गया है। कुछ दिन पहले मेरे घर पर पार्सल आया जिसमें एक वीडियो सीडी मुझे मिली। उसे जब मैंने देखा तो मेरी आँखों से आँसू गिरने लगे। उसमें मेरे उस दौर के सभी फोटो थे जिसे निखिल ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। ऐसे निस्वार्थ भाव से होती है दोस्ती।