रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फादर्स डे
  4. Fathers day 2021
Written By

हैप्पी फादर्स डे : लौट आओ पापा...

हैप्पी फादर्स डे : लौट आओ पापा... - Fathers day 2021
शिरीन भावसार
 
लौट आओ पापा
बहुत से उत्तरित अनुत्तरित 
प्रश्नों को पुनः दोहराने का
मन करता है.
 
वक़्त पर बातें छोड़ देने का 
आपका धैर्य थामे
समय के दिए गए उत्तरों के साथ
 
छुटे हुए मोड़ पर 
कई दफ़े मन करता है लौट जाने का
आप के पास आने का
 
बाँट तो अब भी लेती हूँ मैं आपसे
अपना गुस्सा अपनी मुस्कुराहटें 
असंजस की कई परिस्थितियाँ
मगर बिन आपके
जीवन में सबकुछ अधूरा  लगता है.
 
उम्मीद, स्नेह और ढांढस बंधाती
आँखे साथ तो अब भी है मेरे मगर
सीने से लग जाने की उत्कंठा 
वक़्त वक़्त पर आँखों में नमी दे जाती है.
 
यादें आपकी सहलाती तो हैं
मगर
रुलाती भी बहुत हैं.
 
(C) शिरीन भावसार