शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By ND

तिल्ली की रसपिंडी

प्रीति कानूनगो

स्वीट रेसिपी
ND
सामग्री :
एक कटोरी धुली तिल्ली, एक-एक कटोरी मावा व शक्कर, एक चम्मच छोटी इलायची पावडर, जावित्री, जायफल का मिश्रण, 10-15 किशमिश।

विधि :
तिल्ली को भूनकर दरदरा पीसकर रख लें। मावा हल्का भूनकर अलरख लें। अब शक्कर मेआधी कटोरी पानी डालकर आँच पर रखें। एक तार की चाशनी तैयाकरकउसठंडा कलेंमें मावा डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। उसके बाद पिसी तिल्ली डालकर मिलाएँ।

इलायची पावडर डालकर मिश्रण को एकसालेंएक थाली में घलगाकचम्ममिश्रण को अलग-अलडालेलेकिइसफैलाएँ नहीं। इसी प्रकार पूरे मिश्रण को चम्मच से डालते जाएँ। इतरसारी रसपिंडी बननबाकिशमिश लगाएसर्करें