मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Rajgira Laddu Recipe
Written By

गुप्त नवरात्रि विशेष: बाजार के राजगिरे के लड्डू पसंद नहीं आ रहे हैं तो बस ये 4 टिप्स अपनाएं और घर पर बनाएं ये Laddu

गुप्त नवरात्रि विशेष: बाजार के राजगिरे के लड्डू पसंद नहीं आ रहे हैं तो बस ये 4 टिप्स अपनाएं और घर पर बनाएं ये Laddu - Rajgira Laddu Recipe
Rajgira Laddu
 
अगर आप भी व्रत या उपवास रखने की सोच रहे हैं तो आपके लिए राजगिरे के लड्‍डू काफी फायदेमंद साबित हो सकते है। इसको बनाने की विधि एकदम आसान है, बस 4 टिप्स और खस्ता राजगिरे के लड्‍डू तैयार...
 
सामग्री : 
 
200 ग्राम राजगिरा, 150 ग्राम शकर, 1 कप खोपरे का बूरा, पाव चम्मच इलायची पावडर। 
 
विधि : 
 
* राजगिरे के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले राजगिरे को साफ कर लें। 
 
* अब एक कड़ाही गर्म करके 1-1 मुट्ठी राजगिरा उसमें डालकर कपड़े की छोटी-सी पोटली बनाकर उस राजगिरे को चलाएं। 
 
* अब राजगिरा फूल जाएगा। इस प्रकार सारे राजगिरे की फुली बना लें। 
 
* फिर शकर की दो तार की चाशनी बनाकर राजगिरे की फुली, इलायची व खोपरे का बूरा उसमें मिला दें।
 
* थोड़ा ठंडा होने पर मध्यम आकार के लड्डू बना लें। 
 
ये बिना घी से तैयार किए गए लड्डू खास कर बुजुर्गों के लिए एक स्वादिष्ट व्यंजन है। उपवास के दिनों में लाभदायी यह लड्‍डू सभी को पसंद होते है।