• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Tips on updating wardrobe
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (15:15 IST)

Fashion Tips : अपने वॉर्डरोब को इन आसान टिप्स के साथ करें अपडेट

Fashion Tips : अपने वॉर्डरोब को इन आसान टिप्स के साथ करें अपडेट - Tips on updating wardrobe
क्या आप भी उन लोगों में शुमार है? जो समय की कमी के कारण अपने वॉर्डरोप पर ध्यान ही नहीं दे पाते। ऐसे में नए और सालों पूराने कपड़ों का ढ़ेर आपको परेशान कर रहा हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे जिनको फॉलो कर आप अपने वॉर्डरोब को सही तरीके से अपडेट करके रख सकते है। तो आइए जानते है कुछ टिप्स
 
*डार्क कलर के 1-2 पैंट्स अगर आपके वॉर्डरोब में हैं, तो नए लुक के लिए कुछ कलरफुल शॉर्ट कुर्ते खरीदें। कलमकारी, इकत या लखनवी चिकन के शॉर्ट कुर्ते अच्छे लगते है। साथ ही रूटीन में पहनें जानेवाले टॉप और पैंट स्टाइल को भी ब्रेक मिलता है।
 
*प्लेन टाइट टीशर्ट यदि आपके वॉर्डरोब में है तो इसको आप कलरफुल धोती पैंट के साथ आप टीमअप कर सकते है।
 
*यदि वॉर्डरोब में पुरानी प्रिटेंड सलवारों ने काफी जगह घेर रखी है, तो इनके उपर पहनने के लिए 1 से 2 कुर्ती खरीदें।
 
*यदि पेन्सिल जींस आपके पास हैंतो 1 से 2 फ्लोरल लॉन्ग लाइन शर्ट खरीदें। 
 
*पुराने शॉटर्स अलनारी में है तो फ्रिल नेक ब्लाउज टॉप या कॉन्ट्रास्ट बाइंजिंग नॉट टॉप खरीदें। नया टॉप पहनने पर पुराने शॉटर्स भी नए लुक में नजर आते है।
 
*अगर आपके पास कलरफुल लॉन्ग स्कर्ट है, तो उसके साथ शॉर्ट कुर्ती, टीशर्ट या लॉन्ग कुर्ते भी पहने जा सकते है।
 
*ए लाइन फुल लेंथ स्कर्ट पहले से है, तो उसके साथ लॉन्ग कुर्ते पहनेंष हील्स पहनें। इससे हाइट अच्छी दिखगी।
 
*शॉर्ट स्कर्ट के साथ जैगिंग्स पहनना ट्रेंडी लुक देगा। साथ में एक्सेसरी के तौर पर स्कार्फ भी लें।
 
*वॉर्डरोब में इन बातों का रखें ख्याल-
 
*पैंट, जींस के लिए मल्टीपर्पस 5 लेअर हैंगर का इस्तेमाल करें। यह वॉर्डरोब की जगब को कम घेरेगा औऱ वॉर्डरोब संवरा दिखेगा।
 
*सॉक्स और अंडरगारमेंट्स आर्गेनाइजर भी वॉर्डरोब को क्लीन लुक देते हैं। इसमें ब्रा का ळभी सेक्शन होना चाहिए। सिंगल पैडेड ब्रा, स्पोस्टर्स,  ब्रा, टीशर्ट ब्रा, रेगलुर यूज के लिए 5 से 6 अलग-अलग ब्रा रखें। आयरन की हुई शर्ट या कुर्तें हैंगर में लटकाने से अगर जगह ज्यादा घिरती है, तो उसके लिए शर्ट ऑर्गनाइजर अच्छा रहेगा।
 
*होम स्ट्रेप हैगिंग ज्वेलरी ऑर्गेनाइजर वॉर्डरोब के अंदर की ओर किसी हुक पर लगाएं। इस पर अपनी चंकी ज्वेलरी, ब्रेसलेट, नेक पीस जैसी चीजें टांग सकती हैं, जिससे जरूरत के समय सामने नजर आए।
 
ये भी पढ़ें
फेस्टिव सीजन के बाद बढ़ गया है वजन तो इन आसान टिप्स से करें कम, जानें Expert Advice