गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. stylish casual work outfits for office
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (12:55 IST)

ऑफिस के लिए कैजुअल आउटफिट- जाने कैसा हो आपका ऑफिस लुक

ऑफिस के लिए कैजुअल आउटफिट- जाने कैसा हो आपका ऑफिस लुक - stylish casual work outfits for office
ऑफिस के लिए सही ऑउटफिट चुनने के लिए आपको यह समझना होगा की आपके ऑफिस का माहौल कैसा है। इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ कैजुअल आउटफिट ऑप्शन्स दिए गए हैं। उनमें से आप कोई भी ट्राई कर सकती हैं। इनसे हटकर ऑफिस में रिवीलिंग या बोल्ड ड्रेसेस पहनना अवॉइड करना चाहिए और इस फर्क को भी समझें कि आप शादी या पार्टी में नहीं, बल्कि 9 टु 5 की जॉब में आई हैं। 
 
ऑफिस के लिए कैज़ुअल आउटफिट-
इंडिया में कैजुअल वेयर वाले ऑफिस का फायदा यही होता है कि आप सूट, साड़ी और कुर्ता जैसे इंडियन ऑप्शन्स भी ऑफिस में पहन सकती हैं। कैजुअल फिट्स एक ऐसा ऑप्शन है जिसे आप परफेक्ट और डिसेंट दिखने के लिए आराम से पहन सकती है। तो आइए जानते हैं ऑफिस लुक के लिए कैजुअल फिट्स ऑप्शन्स-
 
1. कॉटन सिल्क सूट- इस सूट के साथ एक्सेसरीज के तौर पर जूतियां पहनें या कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं। दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो बालों में बन बनाएं। कानों में झुमकी या बड़े राउंड स्टड्स पहन सकती हैं। 
 
2. नी लेंथ सिफ्ट ड्रेस- इस ड्रेस के साथ बेलीज पहनें और जूलरी के तौर पर हाथ में ब्रेसलेट या घड़ी पहनें।
 
3. ब्लैक पैंट विथ कलरफुल टॉप- कैजुअल ऑफिस में कूल लुक के लिए, आप इस तरह का व्हाइट, ब्लैक पैंट और कलरफुल टॉप्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ फुटवेयर में आप कैनवस शूज पहनें।
 
4. लिनन साड़ी- जब से लिनन साड़ी का ट्रेंड आया है, तब से ऑफिस में भी ज्यादातर लड़कियां साड़ी में ही देखी जा रही हैं। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं क्योंकि यह कॉटन साड़ी संभालने में काफी आसान होती है।

5. लॉन्ग श्रग और डेनिम जींस- इस लुक के साथ फुटवेयर में आप हील्स या फ्लैट बैलीज़ पहनें, उससे ऑफिस लुक अच्छा लगेगा। एक्सेसरीज में आप सिर्फ मिनिमल जूलरी और घड़ी पहन सकती हैं। 
 
6. लॉन्ग कुर्ता विथ लेगिंग- अगर आप ऑफिस में लॉन्ग कुर्ता ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का ऑप्शन देख सकती हैं। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप जूलरी में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जंक जूलरी पहनें।
 
7.जींस और कुर्ता- डेनिम के साथ कुर्ता एक एवरग्रीन फैशन ट्रेंड है। कुर्ता-डेनिम लुक के साथ हमेशा जूतियां और जंक जूलरी पहनें।
 
प्रस्तुति - अनुभूति निगम
 
ये भी पढ़ें
इन उपायों से अपने शरीर को प्रतिदिन कर सकते हैं डेटॉक्स