सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Ear pain from heavy earrings
Written By

Diwali Tips : हैवी इयररिंग्स पहनने से होता है कानों में दर्द तो ये टिप्स करें फॉलो

Diwali Tips : हैवी इयररिंग्स पहनने से होता है कानों में दर्द तो ये टिप्स करें फॉलो - Ear pain from heavy earrings
दिवाली के त्योहार में हर महिला चाहती है कि वे सबसे खूबसूरत और अलग लगे। जिसके लिए शॉपिंग भी काफी दिनों पहले से शुरू हो जाती है। वहीं अधिकतर महिलाएं दिवाली के दिन ट्रेडीशनल ड्रेस पहनती हैं। चाहे आपकी आउटफिट कितनी भी सिंपल क्यों न हो लेकिन उसके साथ पहने गए हैवी इयररिंग्स  आपके लुक में चार चांद लगा देते है, लेकिन ये  हैवी इयरिंग्स दिखने में जितने खूबसूरत लगते है उतना ही मुश्किल उनको कैरी करना होता है। यदि आप हैवी इयरिंग्स पहनती है, तो ये बात जरूर समझती होगी, क्योंकि ज्यादा देर तक हैवी झुमके पहनने के कारण कानों में दर्द होने लगता है। यदि आपको भी यही दर्द परेशान कर रहा है, तो आइए जानते है। कैसे आप इससे राहत पा सकती है।
 
हैवी झुमके पहनने से होने वाले दर्द से बचने के लिए इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल...
 
दिवाली के समय या किसी दूसरे फंक्शन में  हैवी झुमके पहन रहे है तो इसे पहनने से पहले क्रीम या ऑयल लगाएं  इससे कानों की स्किन मुलायम हो जाएगी, झुमके पहनने से कानों में जलन और दर्द महसूस नहीं होगा।
 
बहुत देर तक झुमके पहनने से बचना बेहतर है। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है वहीं शादी के भी कई फंक्शन होते है ऐसे में अगर आप सारे फंक्शन में हैवी झुमके पहनते है तो आपको कानों में ज्यादा दर्द हो सकता है ऐसी स्थिति में आप कभी लाइट तो कभी हैवी झुमके कैरी कर सकती है। ऐसा करने से आप हैवी झुमकों से होने वाले दर्द से बच जाएंगी।
 
ज्यादा देर तक हैवी इयररिंग ना पहने जरुरी नहीं है। फोटो क्लिक करवाने के बाद आप लाइट वेट इयरिंग पहन सकती है