• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. diwali shopping tips
Written By

Diwali 2020: दिवाली की शॉपिंग करने से पहले इन टिप्स को जरूर जान लें, होगी अच्छी खरीददारी

Diwali 2020: दिवाली की शॉपिंग करने से पहले इन टिप्स को जरूर जान लें, होगी अच्छी खरीददारी - diwali shopping tips
फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। अब कुछ ही दिनों का इंतेजार है फिर दिवाली आने वाली है। दिपावली हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार है। जिसके लिए लोग जोरों-शोरो के साथ अपनी तैयारियां शुरू कर देते है। ऐसे में शॉपिग भी खूब की जाती है घर की सजावट के लिए सामान, पकवान, मिठाईयां, और सगे संबंधियों  के लिए गिफ्ट्स ऐसे में खर्चा बढ़ना तो लाजमी है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने बजट में शॉपिंग कर सकते हैं।
 
दिवाली की शॉपिंग में जानें से पहले आप प्लानिंग करें कि आपको क्या-क्या खऱीदने है। किसके लिए क्या लेना है, कितनी चीजें खरीदना है इसकी एक लिस्ट तैयार कर लें। 
 
कहां से शॉपिंग करनी है किस मार्केट में जाना है ये आप पहले से डिसाइड करके रखें। आप ऐसे मार्केट जाएं जहां सामान आपके बजट के अंदर आ  जाएं। ताकि आप सस्ते में बेहतर चीजें खरीद सकें।
 
जो सामाना आप खरीद चुके है उस पर टिक करते जाएं जिससे आप कंफ्यूज न हो। और आपको ध्यान रहें कि आप क्या-क्या खरीद चुकें है। और अब कितनी चीजों को आपको लेना है।
 
फेस्टिव सीजन के टाइम पर बहुत से ब्रांड्स सेल भी शुरू कर देते हैं। तो आप दिवाली की शॉपिंग आप ऐसी जगह से कर सकते हैं। ताकि आप कम दाम में अच्छा सामान ला सकें।
 
 
ये भी पढ़ें
diwali special food : दीपावली के पकवान, यहां पढ़ें भारतीय मिठाई बनाने की 5 सरल विधियां