शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rakesh Tikait will get international award
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:25 IST)

राकेश टिकैत को मिलेगा अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, लंदन में होंगे सम्‍मानित

राकेश टिकैत को मिलेगा अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, लंदन में होंगे सम्‍मानित - Rakesh Tikait will get international award
किसान आंदोलन के मुख्य नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड-2021 के लिए चुना गया है। टिकैत को यह पुरस्‍कार 10 दिसंबर को लंदन में प्रदान किया जाए‍गा। हालांकि टिकैत ने कहा कि मैं यह पुरस्कार तब स्वीकार करूंगा, जब किसानों की मांगों को मान लिया जाएगा।

खबरों के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत का नाम लंदन की स्क्वायर वाटरमेलन कंपनी द्वारा सालाना दिए जाने वाले '21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड' के लिए अंतिम सूची में शामिल किया गया है।

हालांकि टिकैत ने कहा कि मैं पुरस्कार लेने के लिए लंदन नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैं प्रदर्शन में व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि वे तब पुरस्कार स्वीकार करेंगे, जब किसानों की मांगों को मान लिया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बावजूद किसान एमएसपी जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार के साथ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी ने खरीदी नई कार, चलाने के लिए नहीं पड़ती पेट्रोल, डीजल या CNG की जरूरत