उत्तर प्रदेश : टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने राजमार्ग किया जाम
हापुड़, (उत्तर प्रदेश)। राजस्थान के अलवर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगाया और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना पर पहुंचे एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया।
अलवर में टिकैत पर हुए हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह और राष्ट्रीय सचिव कुशलपाल आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों किसान दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित ततारपुर पुराने टोल पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलने पर हापुड़ की थाना देहात पुलिस ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की। इसके अलावा एएसपी सर्वेश मिश्रा व एसडीएम सदर सत्यप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। बाद में प्रदर्शनकारियों को शांत करवाकर जाम खुलवाया गया।(भाषा)