धनतेरस : जानिए पूजन के शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर कुबेर एवं लक्ष्मी का पूजन होता है। इस दिन दुकान पर नई गादी लगाते हैं एवं अपने धन एवं दुकान का पूजन करते हैं। इसके अलावा मकान, दुकान, सोना, चांदी एवं नए वाहन भी खरीदते हैं।हर प्रकार की खरीदी का मुहूर्त- दोपहर 11.48 से 12.15, 01.30 से 03.00, शाम 06.00 से रात्रि 09.00 तक। गादी बदलने का मुहूर्त- सुबह 09.00 से दोपहर 12.00 तक।पूजन का मुहूर्त- सुबह 09.00 से दोपहर 12.00, दोपहर 01.30 से 03.00, शाम 06.00 से रात्रि 09.00 तक।लग्न-अनुसार- प्रात:- 06.52 से 09.09 (वृश्चिक लग्न)प्रात:- 09.09 से 11.14 (धनु लग्न),दोपहर:- 01.01 से 02.35 (कुंभ लग्न)शाम :-05.45 से रात्रि 08.44 (मेष लग्न),रात :-08.44 से 09.58 (वृषभ लग्न)