शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Photos Of Delhi violence
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (16:04 IST)

#DelhiRiots2020 : दहला देंगी दिल्ली हिंसा की ये 10 तस्वीरें, दिलवाली दिल्ली हुई दंगाइयों के हवाले... (Photos)

#DelhiRiots2020 : दहला देंगी दिल्ली हिंसा की ये 10 तस्वीरें, दिलवाली दिल्ली हुई दंगाइयों के हवाले... (Photos) - Photos Of Delhi violence
तीन दिन से दिल्ली हिंसा की आग में झुलस रही है। प्रदर्शनकारी भीड़ अचानक उत्पाती हो गई। दंगाई भीड़ में से निकलकर गोलियां चलाने लगे। देखिए हिंसा की तस्वीरें...
 
अब तक दिल्ली में हुई हिंसा में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दिल्ली पुलिस के प्रधान आरक्षण रतनलाल एवं आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल हैं।
 
हिंसा के बीच दिल्ली में 5 अफसरों के तबादले, संजय भाटिया DCP सेंट्रल बनाए गए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है। 
हाई कोर्ट ने घायलों के उचित उपचार करवाने के निर्देश सरकार को दिए और कहा है कि दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार मुआवजा सुनिश्चित करे।  उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसा की इस आग में 20 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है।  सवाल उठता है कि आखिर क्यों दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स जब भारत की जमीं पर उतरा, तभी यह हिंसा शुरू हुई? इस हिंसा की साजिश में किसी का भी हाथ हो लेकिन निर्दोष लोगों की जान इसमें चली गई। एक कांस्टेबल भी उन्मादी भीड़ का शिकार हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हर मोहल्ले में शांति समितियों का गठन किया जाना चाहिए। इसमें सभी समुदायों के सदस्य शामिल हों ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो। अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केजरीवाल ने जीटीबी और मैक्स हॉस्पिटल में जाकर हिंसा में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना। 

दिल्ली पुलिस ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के लिए एसआई गजेंद्र सिंह 9818120026, लोक नायक जयप्रकाश और मौलाना आज़ाद अस्पताल के लिए एएसआई योगेंद्र सिंह 7982756328, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए एस देवेंद्र सिंह 9818313342 और अल हिंद अस्पताल के लिए एएसआई नरेंद्र राणा 9868738042 के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी मंगलवार रात को दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ दौरा किया। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली हिंसा मामले की कमान राष्ट्रीय सलाहकार डोभाल को दे दी है।