गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. डिफेंस एक्सपो 2020
  4. PM Narendra Modi at Defence Expo in Lucknow
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (18:00 IST)

Defence EXPO 2020 : मोदी ने थामी बंदूक, चलाई गोलियां

Defence EXPO 2020 : मोदी ने थामी बंदूक, चलाई गोलियां - PM Narendra Modi at Defence Expo in Lucknow
PM modi defence expo
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को Defence EXPO 2020 का उद्घाटन किया। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंदूक उठाकर कई राउंड गोलियां भी चलाई। 
 
डिफेंस एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिकतम हथियारों का जायजा लिया। उन्होंने यहां हथियारों को देखा और वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया।
 
एक्सपो में पीएम मोदी हथियारों को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। एक्सपो में मौजूद एक्सपर्ट ने पीएम मोदी को हथियारों के बारे में जानकारी दी।
 
उल्लेखनीय है कि वर्चुअल शूटिंग रेंज में आप बिना गोलियां बर्बाद किए हुए भी अपने लक्ष्य को साध सकते हैं और अपनी निशानेबाजी की क्षमता को भी आजमा सकते हैं। सेना के जवानों के लिए यह ट्रेनिंग बहुत ही आवश्यक है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकसपो में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए देश के रक्षा निर्यात को अगले पांच साल में बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य की घोषणा की।