रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. क्रिप्टोकरेंसी
  4. India asks IMF, FSB to prepare technical paper on regulating crypto
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (19:18 IST)

भारत ने crypto के नियमन पर IMF, FSB से दस्तावेज तैयार करने को कहा

भारत ने crypto के नियमन पर IMF, FSB से दस्तावेज तैयार करने को कहा - India asks IMF, FSB to prepare technical paper on regulating crypto
बेंगलुरु। जी-20 के अध्यक्ष भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) को क्रिप्टो (crypto) परिसंपत्तियों पर तकनीकी दस्तावेज मिलकर तैयार करने को कहा है। इसका इस्तेमाल क्रिप्टो संपत्तियों के नियमन के लिए एक समन्वित और समग्र नीति बनाने में किया जाएगा।
 
वित्त मंत्रालय ने बताया कि जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बेंगलुरू में जारी बैठक के दौरान आईएमएफ एवं एफएसबी इस संयुक्त दस्तावेज को पेश कर सकते हैं।
 
वित्त मंत्रालय ने कहा कि नीतिगत ढांचे की आवश्यकता पर चल रही बातचीत को पूरा करने के लिए, भारत की अध्यक्षता में जी-20 ने आईएमएफ और एफएसबी के संयुक्त तकनीकी दस्तावेज का प्रस्ताव दिया है, जो जो क्रिप्टो-परिसंपत्तियों के व्यापक आर्थिक और विनियामक मामलों को देखेगा। इससे क्रिप्टो संपत्तियों को लेकर समन्वित और समग्र नीति बनाने में मदद मिलेगी।
 
भारत का मानना है कि क्रिप्टो मुद्राओं के वर्चुअल परिसंपत्ति होने से इसका समुचित नियमन अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बगैर नहीं किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईएमएफ और एफएसबी को एक तकनीकी दस्तावेज तैयार करने को कहा गया है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma