सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. murder of lawyer in Patna
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (11:59 IST)

पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही है छापेमारी

पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही है छापेमारी - murder of lawyer in Patna
पटना। बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े जमीनी विवाद को लेकर एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील ने यहां बताया कि राजवंशी नगर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि दानापुर के निकट खगौल में अधिवक्ता की जमीन थी, जिसे लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।

कुमार पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे। भील ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद कैसे गर्मा सकती है भारतीय सियासत