मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Pitch From India vs Pakistan... : Rohit Sharma On Playing Cricket World Cup 2023 Final On Used Track
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 19 नवंबर 2023 (00:04 IST)

World Cup 2023 : कैसी है अहमदाबाद की पिच? टॉस निभाएगा अहम रोल, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

World Cup 2023 : कैसी है अहमदाबाद की पिच? टॉस निभाएगा अहम रोल, रोहित शर्मा ने दिया जवाब - Pitch From India vs Pakistan... : Rohit Sharma On Playing Cricket World Cup 2023 Final On  Used  Track
World Cup 2023 : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले अहमदाबाद की पिच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कप्तान रोहित ने लगातार दूसरे दिन पिच का अच्छी तरह मुआयना किया और उनका मानना है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वे जिस पिच पर खेले थे, उसमें और इसमें थोड़ा अंतर है। 
 
भारतीय टीम 2011 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई कर रहे हैं। ऐसे में वे टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे। टॉस मैच में अहम रोल अदा कर सकता है।
रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विकेट पर कोई घास नहीं थी। इस विकेट पर थोड़ी घास है। वो विकेट इससे सूखा था, मैं नहीं जानता, शायद आपको पता होगा। मैंने आज अभी तक विकेट नहीं देखा है लेकिन मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा। 
 
क्या होगा टीम में बदलाव : रोहित ने कहा कि यह बहुत ज्यादा बदलने वाला नहीं है, लेकिन हमेशा अच्छा होता है कि आप खेल के दिन पिच को देखें और फिर आकलन करें। भारतीय टीम के विजयी संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है लेकिन उनके पास रविचंद्रन अश्विन को खिलाने का एक विकल्प भी है।
 
रोहित ने कहा कि हमने काफी लंबे समय बरकरार रखा है कि खेल के दिन पिच देखकर फैसला करें और खिलाड़ी भी इससे वाकिफ हैं। वे हालांकि यह नहीं जानते कि ओस कितनी भूमिका निभाएगी क्योंकि इस समय तापमान गिर गया है।
 
उन्होंने कहा कि परिस्थितियों में बदलाव की बात करें तो हां, तापमान थोड़ा गिरा है। मैं नहीं जानता कि यहां ओस कितना बड़ा कारक होगी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में जब हमने मैच से पहले ट्रेनिंग की थी तो बहुत ओस थी लेकिन मैच के दौरान कोई ओस नहीं पड़ी थी।
 
सबसे बेहतरीन टीम : 2011 के बाद भारत के पास बेशकीमती विश्वकप की ट्राफी उठाने का भरपूर मौका होगा। भारत ने पहली बार विश्व कप में दुनिया की सभी टीमों कों बड़े अंतर से हराया है। टीम का हर सदस्य पूरे फार्म में है। क्रिकेट के दिग्गज भी मानते हैं कि उन्होने अपने जीवनकाल में इससे बेहतरीन भारतीय टीम नहीं देखी है।
 
विराट ने नहीं की प्रैक्टिस : सेमीफाइनल में मुंबई की गर्मी से मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भारत के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए तरोताजा बने रहने के लिए लगातार दूसरे दिन वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया।
 
कोहली 50वां वन-डे शतक जड़ने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के ज्यादातर हिस्से में क्षेत्ररक्षण किया था।
भारतीय टीम का यात्रा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है लेकिन सहयोगी स्टाफ ने खिलाड़ियों का कार्यभार अच्छी तरह संभाला है इसलिये कोहली को तेज गेंदबाजों के साथ आराम दिया गया। तीनों तेज गेंदबाजों और कोहली ने मोटेरा में फाइनल पूर्व सत्र में हिस्सा नहीं लिया।
 
1 लाख 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी : दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक लाख 30 हजार दर्शक मैच की एक एक गेंद पर भारतीय टीम की हौसलाफजाई करेंगे वहीं देश दुनिया में करोड़ों प्रशंसक भारत की जीत की दुआएं कर रहे होंगे। 
 
ऐसे बढ़ा भारतीय क्रिकेट का वर्चस्व : 40 साल पहले कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लार्डस के एतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज को हरा कर पहली बार विश्व कप ट्राफी उठाई थी। वह क्षण देश के करोड़ों भारतीयों के लिये अप्रत्याशित था,किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत विश्व कप जीत सकता है। 
 
यह सपने के सच होने जैसा था। 2011 में कैप्टन कूल यानी महेन्द्र सिंह धोनी के मतवालों ने विश्व कप पर एक बार फिर अपना नाम लिख दिया जिसके बाद दुनिया में भारतीय क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ता चला गया। इनपुट भाषा Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
परिंदा भी नहीं मार सकता पर, 6000 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे INDvsAUS मैच के लिए तैनात