बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. David Willy to call time on career after ODI World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2023 (17:34 IST)

इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज विश्वकप के बाद कहेगा क्रिकेट को अलविदा

David Willy
इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली ने बुधवार को कहा कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनके फैसले का विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023 . 24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था।विली ने इंस्टाग्राम पर कहा ,‘‘ मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आये । बचपन से मैने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था। काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि विश्व कप के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका।’’विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला। वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
16 वनडे विश्वकप विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी बने दुनिया के नंबर 1 पेसर