बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. World Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (09:34 IST)

COVID-19 in World : दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 7.4 करोड़ के पार पहुंची, 16 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

Coronavirus
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके के इंतजार के बीच विश्व में इस महामारी से अब तक 7.4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 16 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के 191 देशों में अब तक 74,087,090 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 16 लाख चालीस हजार लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। इस महामारी से अमेरिका, भारत और ब्राजील अभी तक से सबसे अधिक प्रभावित देश हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका